Captain Virat Kohli posts squad picture, fans ask where's Rohit Sharma?
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 2, 2019
- 1 min read
विराट ने टीम के साथ शेयर की तस्वीर, फैंन्स ने पूछा रोहित कहां हैं?
📷
हाईलाइट
विराट ने टीम के खिलाड़ियों के साथ ट्विटर पर शेयर तस्वीर, केप्शन दिया "स्कवाड" (SQUAD)
फैंन्स ने तस्वीर में भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति पर उठाए सवाल
भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अमेरिका पहुंच गई है। खिलाड़ी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फ्लोरिडा में अभ्यास और एन्जॉय करते हुए खुद की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। शुक्रवार को टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने एक केप्शन दिया है "स्कवाड" (SQUAD)।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/captain-virat-kohli-posts-squad-picture-fans-ask-wheres-rohit-sharma-79498
Yorumlar