CBI raid on premises of Samajwadi Party's former MP Atiq Ahmed
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 17, 2019
- 1 min read
देवरिया जेलकांड: अतीक अहमद के ठिकानों CBI का छापा, खंगाला जा रहा है कोना-कोना
📷
हाईलाइट
समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अतीक अहमद के कई ठिकानों पर CBI का छापा
देवरिया जेलकांड मामले में सीबीआई को सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे जांच के आदेश
प्रयागराज स्थित अतीक के घर-ठिकानों कोने-कोने का खंगाल रही है टीम
समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अतीक अहमद के कई ठिकानों पर आज (बुधवार) सुबह से सीबीआई छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। देवरिया जेलकांड की जांच कर रही सीबीआई की टीम प्रयागराज स्थित अतीक घर और कार्यालय पर छापेमारी कर रही है। अतीक अहमद के निवास और कार्यालय पर पीएसी और पुलिस ने दबिश दी है, घर का कोना-कोना खंगाला जा रहा है। सीबीआई की टीम मामले से जुड़े सभी सबूत जुटा रही है। पांच गाड़ी पीएसी, तीन गाड़ी आरएएफ के साथ कई थानों से भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/cbi-raid-on-several-places-of-samajwadi-partys-former-mp-atiq-ahmed-73349
Commentaires