CBSE: Central Teachers Eligibility Test to be held in January next year
- Dainik Bhaskar Hindi
- Nov 6, 2020
- 1 min read
CBSE: अगले साल जनवरी में होगा सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट

कोरोना संकट में पहले सुरक्षा फिर परीक्षा के नियम को अपनाते हुए सीबीएसई ने सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी सीटीईटी की परीक्षाएं अगले वर्ष में कराने का अहम निर्णय लिया है। यह परीक्षा इसी वर्ष जुलाई में होनी थी। कोरोना संकट के कारण सीटीईटी परीक्षा लगातार निलंबित की जा रही थी। हालांकि अब यह परीक्षा अगले वर्ष जनवरी में तय की गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए बुधवार शाम कहा, कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सीबीएसई द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित सीटीईटी परीक्षा अब 31 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 23 और शहरों में नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के स्थान के विकल्प में सुधार का अवसर भी दिया गया है। सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की अग्रिम शुभकामनाएं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/career/news/cbse-central-teachers-eligibility-test-to-be-held-in-january-next-year-181828
Comments