Cbse offers option to study nine subjects in class 9 and 10 result will be based on five subjects
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 8, 2020
- 1 min read
CBSE: 9वीं और 10वीं के छात्रों के लिए ये जरूरी नोटिफिकेशन, पढ़ें यहां पूरी डिटेल्स यहां

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 9वीं और 10वीं कक्षा में छात्रों को विषय चुनने का विकल्प दिया है। सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में पढ़ने वाले नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए सीबीएसई द्वारा इस आशय का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्रों को इन 9 विषयों में से अभी के मौजूदा पांच विषय, अनिवार्य विषय के रूप में दिए जाएंगे। पांच अनिवार्य विषयों के अलावा छठा विषय कौशल (स्किल्ड एजुकेशन) से जुड़ा है। सातवां विषय तीसरी भाषा के तौर पर छात्र ले सकते हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/education/news/cbse-offers-option-to-study-nine-subjects-in-class-9-and-10-result-will-be-based-on-five-subjects-120324
Comments