CBSE to hold remaining exams for 10th 12th classes at over 15000 centres across India
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 25, 2020
- 1 min read
Corona Crisis: भीड़ से बचने के लिए बढ़ाए गए सेंटर, अब 15 हजार केंद्रों पर होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं

हाईलाइट
10वीं-12वीं की परीक्षाएं 15 हजार से अधिक केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी
परीक्षा केंद्रों पर अधिक भीड़ न हो इसलिए किया गया 5 गुना से अधिक का इजाफा
सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बची हुई बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी की जा चुकी है। अब फैसला लिया गया है कि, देशभर में दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 15 हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। पहले के मुकाबले परीक्षा केंद्रों की संख्या में 5 गुना से अधिक का इजाफा किया गया है। ताकि परीक्षा केंद्रों पर अधिक भीड़ जमा न हो और छात्र सुरक्षा एवं सहजता के साथ अपनी परीक्षाएं दे सकें।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/education/news/cbse-to-hold-remaining-exams-for-10th-12th-classes-at-over-15000-centres-across-india-hrd-minister-ramesh-pokhriyal-131885
Comments