चौथी तिमाही में #सेन्ट्रलबैंक का घाटा बढ़कर 2,477 करोड़ रुपए पर पहुंचा
हाईलाइट
2017-18 की इसी तिमाही में बैंक को 2,113.51 करोड़ रुपए का घाटा तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2018) में 718.23 करोड़ रुपए का घाटा पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में बैंक का घाटा बढ़कर 5,641.48 करोड़ हो गया
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक #सेंट्रलबैंकऑफइंडिया का घाटा वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में बढ़कर 2,477.41 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इसका कारण बैंक के फंसे कर्ज के एवज में प्रावधान राशि का बढ़ना है, जिससे बैंक का घाटा बढ़ा है। इससे पहले वर्ष 2017-18 की इसी तिमाही में बैंक को 2,113.51 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। हालांकि, तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2018) में बैंक को 718.23 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।
Comments