Centre degraded former PM Manmohan Singh security cover from SPG to Z+ security
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 26, 2019
- 1 min read
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की SPG सुरक्षा हटाई गई, मिलती रहेगी Z+ सुरक्षा
📷
हाईलाइट
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा हटा दी गई, सिर्फ Z+ सुरक्षा ही मिलती रहेगी
गृह मंत्रालय ने कहा, सुरक्षा एजेंसियों द्वारा समीक्षा किए जाने के आधार पर फैसला लिया गया
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सुरक्षा में कटौती की गई है। मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा हटा दी गई है। अब उन्हें सिर्फ जेड+ सुरक्षा ही दी जाएगी। गृह मंत्रालय ने कहा कि, वर्तमान सुरक्षा कवर की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया। यह समीक्षा सुरक्षा एजेंसियों की ओर से संभावित खतरे को लेकर की जाती है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/centre-degraded-former-pm-manmohan-singh-security-cover-from-spg-to-z-security-82678
Comments