चैत्र माह: हिन्दू नववर्ष की शुरुआत, इस माह में आएंगे ये व्रत और त्यौहार
फाल्गुन माह की पूर्णिमा पर होलिका दहन के अगले ही दिन से चैत्र महीना शुरू हो जाता है। यह हिन्दू कैलेंडर का प्रथम माह है और इसी दिन से हिन्दू नववर्ष की शुरुआत होती है। इस बार चैत्र माह की शुरुआत 10 मार्च से हो चुकी है। इस माह में कई सारे व्रत और त्यौहार आते हैं। विक्रम संवत की चैत्र शुक्ल की पहली तिथि से न केवल नवरात्रि में दुर्गा व्रत-पूजन का आरंभ होता है, बल्कि राजा रामचंद्र का राज्याभिषेक, युधिष्ठिर का राज्याभिषेक, सिख परंपरा के द्वितीय गुरु अंगददेव का जन्म हुआ था।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/chaitra-month-these-fasts-and-festivals-will-come-in-this-month-114023
Comments