चैत्र नवरात्रि 2020: पहले दिन करें करें मां शैलपुत्री की पूजा, जानें विधि
चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ इस वर्ष 25 मार्च यानी कि कल बुधवार से होने जा रहा है। इस दिन शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना होगी और इसी के साथ शुरू होगी देवी की आराधना। इस दौरान माता के भक्त व्रत भी रखते हैं। आपको बता दें कि शक्ति और भक्ति के इस पर्व पूरे नौ दिनों तक मां के अलग अलग स्वरूपों की पूजा अर्चन की जाती है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/chaitra-navratri-2020-worship-maa-shailputri-on-the-first-day-learn-the-method-116935
Hozzászólások