top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

Chaitra Navratri 2021: worship kanya pujan in this way in Corona lockdown

चैत्र नवरात्रि 2021: कोरोना काल में ऐसे करें कन्या पूजन, मिलेगा पुण्यलाभ



चैत्र नवरात्रि का समापन राम नवमी के साथ होगा। इससे पहले दुर्गाअष्टमी पर कन्या पूजन की जाती है। वहीं कई लोग दुर्गानवमीं या रामनवमीं पर कन्या पूजन करते हैं। ऐसा माना जाता है कि मां दुर्गा की उपासना से सभी पाप धुल जाते हैं। जो भक्त अपने घर में माता की स्थापना करते हैं, नौ दिनों तक पूजा करते हैं, व्रत रखते हैं, उनकी नवरात्रि पूजा कन्या पूजन के साथ ही पूरी मानी जाती है।



आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/chaitra-navratri-2021-worship-kanya-pujan-in-this-way-in-corona-lockdown-238426

Bình luận


bottom of page