चैत्र नवरात्रि 2021: चौथे दिन करें मां कूष्माण्डा की पूजा, रोगों से मिलेगी मुक्ति
चैत्र नवरात्रि का आज (15 अप्रैल, गुरुवार) चौथा दिन है। यह दिन मां कूष्माण्डा देवी को समर्पित है, जो कि मां दुर्गा का चौथा स्वरूप है। कूष्मांडा माता ही सृष्टि की आदि-स्वरूपा, आदिशक्ति हैं। माता का निवास स्थान सूर्यमंडल के भीतर लोक में मना जाता है। सूर्यमंडल में निवास कर सकने की क्षमता और शक्ति केवल इन्हीं देवी में है। ब्रह्मांड की सभी वस्तुओं और प्राणियों में कूष्मांडा देवी की ही छाया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/chaitra-navratri-2021-worship-maa-kushmanda-on-the-fourth-day-237503
コメント