चैत्र नवरात्रि 2021: आठवें दिन करें मां महागौरी की पूजा, असंभव कार्य भी होंगे संभव
नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की उपासना की जाती है। चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन 20 अप्रैल, मंगलवार को है। देवीभागवत पुराण के अनुसार, मां के नौ रूप और 10 महाविद्याएं सभी आदिशक्ति के अंश और स्वरूप हैं लेकिन भगवान शिव के साथ उनकी अर्धांगिनी के रूप में महागौरी सदैव विराजमान रहती हैं। इनकी शक्ति अमोघ और सद्यः फलदायिनी है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/chaitra-navratri-2021-worship-maa-mahagauri-on-the-eighth-day-learn-method-238394
Comments