Chandra Grahan 2020: साल 2020 का दूसरा आंशिक चंद्र ग्रहण आज, जानें समय और प्रभाव
चंद्र या सूर्यग्रहण का हिन्दू धर्म में काफी महत्व है। वैज्ञानिक रूप से ये जितना महत्वपूर्ण माना गया है उतना ही महत्वपूर्ण ये धार्मिक व ज्योतिषीय दृष्टि से भी है। आज 05 जून 2020, शुक्रवार को साल 2020 का दूसरा चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। हालांकि यह एक आंशिक उपच्छाया चंद्रग्रहण होगा। ये ग्रहण भारत, यूरोप, अफ्रीका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में दिखाई देगा। उपच्छाया चंद्र ग्रहण होने के कारण सूतक काल का प्रभाव कम रहेगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/chandra-grahan-2020-today-second-partial-lunar-eclipse-of-2020-learn-time-impact-134424
Comments