Chattisgarh: Garbage Cafe Will Give Meal In Exchange Of Plastic Waste
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 24, 2019
- 1 min read
छत्तीसगढ़ के इस शहर में अब प्लास्टिक कचरा देने पर भी मिलेगा भोजन
📷
हाईलाइट
शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर नगर निगम की अनूठी पहल
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में अब प्लास्टिक कचरे के बदले लोग अपना पेट भर सकेंगे। कचरा कैफे लोगों से पैसे की बजाय प्लास्कि कचरा लेकर उन्हें नाश्ता और भरपेट भोजन देगा। दरअल शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर नगर निगम की एक अनूठी पहल की है। नगर निगम एक गारबेज कैफे खोलेगा। यह कैफे लोगों से प्लास्टिक का कचरा लेगा और इस कचरे के वजह के हिसाब से उसे भोजन प्रदान करेगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/chattisgarh-garbage-cafe-will-give-free-meal-in-exchange-of-plastic-waste-74091
Comments