दिल्ली एयरपोर्ट पर चेहरा देखकर खुलेगा चेक इन गेट, आज से ट्रायल शुरु
📷
हाईलाइट
आज से बायोमीट्रिक इनेबल्ड सीमलैस ट्रेवल प्रणाली शुरू होगी
फेस रिकॉग्निशन सिस्टम से होगी हवाई यात्रियों की एंट्री
तीन महीने के ट्रायल के लिए विस्तारा एयरलाइन के लिए लागू
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से हवाई सफर करने वालों को आज से बार बार बोर्डिंग पास नहीं दिखाना पड़ेगा। दरअसल यहां आज से बायोमीट्रिक इनेबल्ड सीमलैस ट्रेवल (बीईएसटी) प्रणाली शुरू होने जा रही है। इसके तहत फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी की मदद से यात्रियों को प्रवेश मिलेगा। बता दें कि चेहरा पहचान कर एयरपोर्ट में एंट्री देने वाले फेस रिकॉग्निशन सिस्टम की शुरुआत हैदराबाद एयरपोर्ट पर पहले ही हो चुकी है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/check-in-gate-will-open-after-seeing-face-at-delhi-airport-trial-starts-from-today-83734
Comments