Chef From vietnam prepare a coronaburger to spread joy in society
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 3, 2020
- 1 min read
अजब-गजब: वियतनाम के शेफ ने बनाया 'कोरोना बर्गर', बोला- जो चीज डराए उसे खा जाओ

दुनियाभर में कोरोनावायरस का खहर जारी है। वहीं डर के इस माहौल में एक शख्स लोगों को इस वायरस को खाने की बात कह रहा है। इसमें डरने की कोई बात नहीं है, क्योंकि यह शख्स जिस वायरस को खाने की बात कर रहा है, वो शरीर को संक्रमित करने वाला नहीं बल्कि मुंह को स्वाद देने वाला है। बता दें कि वियतनाम की राजधानी हनोई के एक शेफ ने खास तरह का बर्गर बनाया है। जिसका नाम उन्होंने कोरोना बर्गर रखा है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/ajab-gajab/news/chef-from-vietnam-prepare-a-coronaburger-to-spread-joy-in-society-119054
Comentários