छठ पर्व 2020: नहाय-खाय से शुरू हुआ पर्व, जानें छठ पूजा की विधि
दीपावली के बाद कार्तिक मास की शुक्लपक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इसे भगवान सूर्य की उपासना के सबसे प्रसिद्ध हिंदू त्योहार के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष छठ पूजा 20 नवंबर यानी शुक्रवार को है। लेकिन छठ पूजा का प्रारंभ दो दिन पूर्व चतुर्थी तिथि को नहाय- खाय से होता है, जो कि आज है। पंचमी को लोहंडा और खरना होता है। वहीं ठीक एक दिन बाद षष्ठी तिथि को छठ पूजा होती है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/chhath-festival-2020-festival-started-from-nahay-khay-know-worship-method-185917
Commentaires