top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

Chhattisgarh launches portal for home delivery of liquor to avoid crowding during lockdown

पहले दिन ही शराब दुकानों पर टूट पड़े लोग, जिससे जितना मिला समेटता गया, कंपनियों ने कहा- भीड़ से बचने ऑनलाइन डिलीवरी की मिले मंजूरी




हाईलाइट

  • कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है

  • तीन मई को लॉकडाउन का दूसरा चरण समाप्त हो गया और अब 17 मई तक इसका तीसरा चरण चलेगा

  • लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब की दुकानों को खोलने की ढील दी गई है

शराब निर्माता कंपनियों ने लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद खुली शराब की दुकानों पर देश भर में उमड़ी भारी भीड़ तथा लोगों के बीच आपस में सुरक्षित दूरी के निर्देश के उल्लंघन के मद्देनजर सोमवार को एक बार फिर से शराब की ऑनलाइन बिक्री को इजाजत देने की वकालत की। कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है। तीन मई को लॉकडाउन का दूसरा चरण समाप्त हो गया और अब 17 मई तक इसका तीसरा चरण चलेगा। सरकार ने राजस्व के हो रहे नुकसान के मद्देनजर लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब की दुकानों को खोलने की ढील दी है। इसी के तहत करीब 40 दिन बाद शराब की दुकानें सोमवार को खुलीं।



4 views0 comments

Comments


bottom of page