top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

Chief Justice of India Ranjan Gogoi cancels foreign visit

अयोध्या मामले पर फैसले से पहले CJI ने कैंसिल की विदेश यात्रा, 17 नवंबर को हो रहे रिटायर

Chief Justice of India Ranjan Gogoi cancels foreign visit

हाईलाइट

  • चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया #रंजनगोगोई ने अपनी विदेश यात्रा रद्द कर दी है वह आधिकारिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए विदेश जाने वाले थे सूत्रों के हवाले से ये बात कही जा रही है

#चीफजस्टिसऑफइंडियारंजनगोगोई ने अपनी विदेश यात्रा रद्द कर दी है। वह आधिकारिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए विदेश जाने वाले थे। हालांकि चीफ जस्टिस के विदेश यात्रा रद्द करने के क्या कारण है इसक जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है। सूत्रों के हवाले से ये बात कही जा रही है।

रंजन गोगोई 17 नवंबर को चीफ जस्टिस के पद से रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले उन्हें दक्षिण अमेरिका, मध्य पूर्व और कुछ अन्य देशों की यात्रा करनी थी। सूत्रों ने कहा कि चीफ जस्टिस ने कुछ कारणों से विदेशी दौरे के लिए अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/chief-justice-of-india-ranjan-gogoi-cancels-foreign-visit-89682 #ChiefJusticeOfIndiaRanjanGogoi #RanjanGogoiCancelsForeignVisit #AyodhyaLandDisputeCase #HindiNewsWithBhaskarhindi

0 views0 comments

Comments


bottom of page