China become engine of world economic development, Chinese National Bureau of Statistics report
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 31, 2019
- 1 min read
विश्व आर्थिक विकास का इंजन बन चुका है चीन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
📷
चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी एक रिपोर्ट से जाहिर है कि 2006 से विश्व आर्थिक विकास में चीन की योगदान दर विश्व में पहले स्थान पर रही है। चीन विश्व आर्थिक विकास का इंजन बन चुका है। नए चीन की स्थापना के पिछले 70 सालों में विश्व में चीन के प्रमुख आर्थिक व सामाजिक मापदंड का अनुपात, अंतर्राष्ट्रीय स्थान और अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव में भारी उन्नति आई है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/china-become-engine-of-world-economic-development-chinese-national-bureau-of-statistics-report-83194
Comments