Coronavirus : घातक वायरस से मरने वालों की संख्या हुई 80, भारत ने जारी किया एक और हॉटलाइन नंबर
हाईलाइट
चीन में घातक कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 80 हो गई
वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 2744 पर पहुंच गई
भारतीय दूतावास ने तीसरा हॉटलाइन नंबर +8618610953903 खोला है
चीन में घातक कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 80 हो गई है, जबकि इस वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 2744 पर पहुंच गई है। सोमवार को नेशनल हेल्थ कमीशन के अधिकारियों ने ये जानकारी दी। वहीं भारत ने रविवार को वुहान में कोरोनावायरस के चलते फंसे अपने नागरिकों की मदद के लिए तीसरी हॉटलाइन की शुरुआत की है। चीन ने वहां फंसे अमेरिकियों को निकालने की पेशकश की है, जिससे भारतीयों के लिए ऐसी ही व्यवस्था होने की उम्मीद बढ़ गई है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/international/news/china-death-toll-from-the-deadly-coronavirus-risen-to-80-105803
Comments