Chitrakoot: Dacoit Babuli kol killed in Gangwar, reward of 6 lakh rupees, Satna
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 16, 2019
- 1 min read
MP-UP पुलिस की नाक में दम करने वाला डकैत बबुली ढेर, 6 लाख का था इनाम
हाईलाइट
चित्रकूट में कुख्यात डकैत बबुली कोल और उसके साथी लवलेश के गैंगवार में मारे जाने की खबर
मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका 6 लाख रुपए का इनामी डकैत बबुली कोल और उसका एक साथी लवलेश एनकाउंटर में मारा गया। दोनों ही डकैतों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल लाया गया है। बबुली कोल ने हाल ही में मध्यप्रदेश के हरसेड गांव से अवधेश नाम के एक किसान का अपहरण किया था। डकैत ने फिरौती की रकम भी वसूली थी। रीवा रेंज के आईजी चंचल शेखर ने इसकी पुष्टि की है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/chitrakoot-dacoit-babuli-kol-killed-in-gangwar-reward-of-6-lakh-rupees-satna-85106
Kommentare