Closing Bell: Sensex gained 590 points, Nifty also jumped
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 28, 2020
- 1 min read
Closing Bell: सेंसेक्स में 590 अंकों की तेजी, निफ्टी ने भी लगाई छलांग

हाईलाइट
सेंसेक्स 1.59 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ
निफ्टी 1.60 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ
वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख देखने को मिल रहा है। इस बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (सोमवार, 28 सितंबर) बढ़त पर बंद हुआ। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.59 फीसदी की बढ़त के साथ 592.97 अंक ऊपर 37981.63 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं बात करें निफ्टी की तो यह 1.60 फीसदी की बढ़त के साथ 177.30 अंक ऊपर 11227.55 के स्तर पर बंद हुआ।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/business/news/closing-bell-sensex-gained-590-points-nifty-also-jumped-166916
Comments