Cm kamal replay on jyotiraditya scindia farmer loan waiver said we will full fill the promise
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 12, 2019
- 1 min read
सिंधिया के कर्जमाफी वाले बयान को CM का समर्थन, कहा- कर्जमाफी का वादा पूरा करेंगे
📷
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के किसानों के कर्जमाफी वाले बयान का समर्थन किया है। सिंधिया ने गुरुवार को भिंड में एक रैली के दौरान कहा था कि हमारी सरकार ने किसानों को 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफी का वादा किया था लेकिन सरकार ने केवल 50 हजार रुपए माफ किए हैं। शनिवार को मीडिया के बात करते हुए सीएम कमलनाथ स्वीकारा कि सिंधिया सही हैं। उन्होंने कहा कि किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ होगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/cm-kamal-replay-on-jyotiraditya-scindia-farmer-loan-waiver-said-we-will-full-fill-the-promise-88953
Comments