जल्द लागू होगा एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट : सीएम कमलनाथ
📷
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि सरकार एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए वचनबद्ध है। प्रदेश में जल्द ही एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट को लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने वकीलों से कहा कि वे इस मुद्दे पर बार-बार हड़ताल नहीं करें। इससे पक्षकारों को परेशानी होती है। इस मौके पर प्रदेश के विधि मंत्री पीसी शर्मा, राज्यसभा सदस्य विवेक कृष्ण तन्खा और कार्यवाहक महाधिवक्ता शशांक शेखर भी मौजूद थे। भोपाल के मिन्टो हॉल में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट कांग्रेस के घोषणा-पत्र में शामिल है। पिछली कैबिनेट बैठक में प्रोटेक्शन एक्ट कुछ दिन के लिए टल गया था। इस मुद्दे पर वकीलों को भ्रमित होने की जरूरत नहीं है। इसके पूर्व विधि मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कैबिनेट की बैठक से पारित कराने के बाद एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट को विधानसभा में पेश किया जाएगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/cm-kamalnath-said-soon-implement-the-advocates-protection-act-73832
Comments