top of page

Co-producer of Dhoni's biopic said- Sushant used to say that if he did not do well in film

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Jun 15, 2020
  • 1 min read

यादें: धोनी के करीबी दोस्त अरुण पांडे ने कहा- सुशांत कहता था कि फिल्म में अच्छा काम नहीं कर पाया, तो माही के फैंस मुझे कभी माफ नहीं करेंगे




हाईलाइट

  • अरुण पांडे ने कहा, धोनी के किरदार में ढलने के लिए माही की तरह बैठते- खाते और जमीन पर लेटते थे सुशांत

  • 34 साल के सुशांत ने रविवार को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली

फिल्म 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' के को-प्रोड्यूसर और महेंद्र सिंह धोनी के करीबी दोस्त अरुण पांडे ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक वयक्त किया है। अरुण पांडे ने साथ ही यह भी कहा कि, सुशांत सिंह राजपूत फिल्म एमएस धोनी के लिए काफी सीरियस रहा करते थे। उन्होंने बताया कि सुशांत कहता था फिल्म में यदि अच्छा काम नहीं कर पाया, तो धोनी के फैंस उसे कभी माफ नहीं करेंगे। 34 साल के सुशांत ने रविवार सुबह बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।



コメント


bottom of page