Congress attack kailash vijayvargiya over his statement that we would set indore on fire
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jan 4, 2020
- 1 min read
धमकी: कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर बवाल, कांग्रेस बोली- बेटा बल्लामार,बाप आगबाज
📷
हाईलाइट
अब शिवराज का सर्कस नहीं, कमलनाथ की सरकार है - कांग्रेस
भाजपा के कार्यकर्ताओं पर अगर कार्रवाई की जाएगी तो विरोध करेंगे- विजयवर्गीय
समय रहते प्रतिकार नहीं किया तो कमलनाथ राज्य को पश्चिम बंगाल बना देंगे- हितेश वाजपेयी
भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अपने एक बयान के बाद निशाने पर आ गए हैं। उन्होंने इंदौर के आयुक्त से मुलाकात न होने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को जमकर धमकाया और कथित तौर पर यहां तक कह डाला कि अगर संघ के पदाधिकारी शहर में मौजूद न होते तो वह आग लगा देते। विजयवर्गीय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अब इस बयान पर कांग्रेस सरकार हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने ट्वीट कर विजयवर्गीय को आढ़े हाथों लिया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/congress-attack-kailash-vijayvargiya-over-his-statement-that-we-would-set-indore-on-fire-101864
Comments