Congress General Secretary Priyanka tweet on rahul resignation
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 4, 2019
- 1 min read
राहुल के इस्तीफे पर प्रियंका का साथ, कहा - हिम्मत दिखाई
हाईलाइट
राहुल गांधी के इस्तीफे पर प्रियंका गांधी ने दी प्रतिक्रिया प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा - राहुल ने हिम्मत दिखाई राहुल गांधी ने कल (बुधवार) हार की जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया
#कांग्रेसअध्यक्षराहुलगांधी के चार पेज के इस्तीफे पर #कांग्रेसमहासचिवप्रियंकागांधी ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रियंका गांधी ट्वीट करते हुए लिखा, "राहुल गांधी ने इस्तीफा देकर हिम्मत दिखाई है, मैं उनके फैसले का दिल से सम्मान करती हूं" राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/priyankas-tweet-on-rahul-gandhis-resignation-rahul-gandhis-resignation-priyanka-gandhi-congress-president-72196 #CongressGeneralSecretaryPriyanka #PriyankaGandhiTweetRahulResignation #RahulGandhiResignation #PriyankaGandhiTweeted #CongressPresidentRahulGandhi #Bhaskarhindi
Comentários