Congress Has No Problem If It Doesn't Get PM's Post: Ghulam Nabi
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 16, 2019
- 1 min read
हाईलाइट
#चुनावीनतीजों से पहले कांग्रेस का नया दांव
हम बिना #पीएमपद के बिना गठबंधन सरकार में शामिल होने के लिए तैयार - #गुलामनबीआजाद
जब तक हमें पीएम का पद ऑफर नहीं किया जाता है, हम इस बारे में कुछ नहीं कहेंगे - गुलाम नबी आजाद
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले कांग्रेस ने पीएम पद के बिना गठबंधन सरकार में शामिल होने की बात कही है। कांग्रेस के सीनियर लीडर गुलाम नबी आजाद ने कहा, अगर कांग्रेस पार्टी को गठबंधन में #प्रधानंमत्री पर नहीं मिलता है, तब भी हमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी। गुलाम नबी ने कहा, कि कांग्रेस पार्टी गठबंधन सरकार में शामिल होने के लिए तैयार है। क्योंकि अब हमारा लक्ष्य किसी भी प्रकार से #एनडीए को केन्द्र में फिर से सरकार का गठन करने से रोकना है।
Comments