top of page

Congress President Rahul Gandhi citizenship dispute plea rejected

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • May 9, 2019
  • 2 min read

राहुल की नागरिकता पर SC ने कहा- कागज पर लिख देने से कोई विदेशी नहीं हो जाता

Congress President Rahul Gandhi citizenship dispute plea rejected

हाईलाइट

राहुल गांधी को #सुप्रीमकोर्ट से मिली बड़ी राहत #दोहरीनागरिकता को लेकर दायर याचिका कोर्ट ने की खारिज कोर्ट ने कहा- कागज पर लिख कर देने से कोई विदेशी से नहीं हो जाता है

#कांग्रेसअध्यक्षराहुलगांधी को दोहरी नागरिकता विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया है। राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में दोहरी नागरिकता को लेकर याचिका दायर की गई थी। जिसमें ये दावा किया गया था कि #राहुलगांधीविदेशीनागरिक है। उनके पास ब्रिटिश पासपोर्ट भी है।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ता ने पूछा कि आखिर आप कौन हैं ? याचिकाकर्ता ने जवाब देते हुए अपने परिचय दिया और कहा, मैं भारत का नागरिक हूं जो सामजिक कार्य के साथ-साथ राजनीति करता हूं। कोर्ट ने दूसरा सवाल पूछा आपको कैसे पता चल राहुल गांधी भारत के नागरिक नहीं है। इस पर याचिकाकर्ता ने कोर्ट के समक्ष अपना जवाब प्रस्तुत करते हुए कहा, ब्रिटेन की एक कंपनी के दस्तावेज से खुलासा हुआ कि राहुल गांधी ब्रिटिश पासपोर्ट धारक हैं। याचिकाकर्ता ने आगे कहा कि राहुल गांधी सांसद हैं और पीएम बनना चाहते हैं। इस पर कोर्ट ने कहा, कौन पीएम नहीं बनना चाहता है? क्या आप ऐसा अवसर ठुकरा देंगे? सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि सिर्फ किसी विदेशी कंपनी के दस्तावेज लाकर आप ऐसा दावा कर रहे हैं, तो आप सही नहीं हैं। कागज पर लिख देने से कोई विदेशी नहीं हो जाता है। लिहाजा इस याचिका को खारिज किया जाता है।

Comments


bottom of page