#CopaAmerica2019: ब्राजील ने 9वीं बार टूर्नामेंट का खिताब जीता, फाइनल में पेरू को 3-1 से हराया
हाईलाइट
ब्राजील ने रविवार को कोपा अमेरिका के फाइनल में #पेरू को 3-1 से हराक 9वीं बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। 12 साल बाद ब्राजील ने टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। ब्राजील ने इससे पहले 1919, 1922, 1949, 1989, 1997, 1999, 2004, 2007 में यह खिताब जीता था। इस टीम ने पांचवीं बार अपनी मेजबानी में टूर्नामेंट का खिताब जीतने का रिकॉर्ड भी कायम किया है। वहीं पेरू की टीम ने 1939 में अपनी मेजबानी में पहली बार टूर्नामेंट का खिताब जीता था। इसके बाद उसने 1975 में आखिरी बार यह खिताब जीता था। इसके अलावा वह पांच बार तीसरे स्थान पर रहा है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/copa-america-2019-brazil-defeated-peru-by-3-1-and-won-the-title-of-the-tournament-for-the-9th-time-72533 #CopaAmericaTournamentFinal #BrazilWonTitleCopaAmerica2019 #Peru #Brazil #BrazilDefeatedPeru #FootballTournament #Sports #Bhaskarhindi
Comments