top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

Corona Effect: India is breathing clean air due to lockdown

Corona Effect: लॉकडाउन के कारण साफ हवा में सांस ले रहा भारत, नॉर्थ इंडिया में 20 साल में सबसे बेहतर हालात




हाईलाइट

  • नासा ने पिछले पांच साल के फोटो ट्वीट कर दी जानकारी

  • अन्य देशों में भी प्रदूषण का स्तर न के बराबर

  • कोरोना वायरस के कारण देश में 24 मार्च से जारी है लॉकडाउन

कोरोना वायरस के कारण देश में लगाए गए लॉकडाउन से भले ही अर्थव्यवस्था हाशिए पर जा रही हो, लेकिन पूरा देश प्रदूषण मुक्त हो रहा है। यहां नदियां साफ हो रही हैं, हिमालय जालंधर दिख रहा है, हरिद्वार में गंगा का पानी पीने लायक हो गया है। मतलब ये है कि लॉकडाउन के कारण पूरा देश स्वच्छ वातावरण में सांस ले रहा है। इसकी पुष्टि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने की है। नासा ने पिछले पिछले पांच साल की तस्वीरों को साझा कर बताया कि लॉकडाउन के कारण भारत में प्रदूषण न के बराबर है। खास तौर पर उत्तरी भारत में हालात पिछले 20 में पहली बार बेहतर नजर आ रहे हैं।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/national/news/corona-effect-india-is-breathing-clean-air-due-to-lockdown-124015


6 views0 comments

Comments


bottom of page