कोरोना वायरस: चीन के 5 शहर सील, 2 करोड़ लोग घरों में कैद, भारत की भी टेंशन बढ़ीं
📷
हाईलाइट
कोरोना वायरस के कारण बस, ट्रेन, हवाई जहाज, सब-वे और नौकाएं बंद
चीन में वायरस से 17 लोगों की मौत, 630 लोग गंभीर रूप से बीमार
700 भारतीय वुहान और आसपास के इलाकों में रहते हैं
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए चीन सरकार ने गुरुवार को वुहान सहित 5 शहरों को पूरी तरह सील कर दिया है। इसके साथ ही इन शहरों में रहने वाले 2 करोड़ लोगों के घर से निकलने पर रोक लगा दी गई है। देशभर में अब तक इस वायरस के संक्रमण से 630 से ज्यादा लोग बीमार हुए हैं। इसके अलावा 17 लोगों की मौत भी चुकी है। इस वायरस के कारण भारत की भी चिंता बढ़ गई है, क्योंकि अकेले वुहान में ही 700 भारतीय रहते हैं, जिनमें अधिकतर छात्र हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/international/news/corona-virus-5-cities-sealed-in-china-2-crore-people-imprisoned-in-homes-indias-tension-also-increased-105210
Comments