Corona virus lockdown there is no order to open hair salons liquor shops says joint secretary
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 25, 2020
- 1 min read
लॉकडाउन: गृह मंत्रालय की सफाई- नहीं खुलेंगे हेयर सैलून, शराब-तंबाकू पर बैन जारी

हाईलाइट
लॉकडाउन के बीच सरकार ने दी रियायत
स्टैंड-अलोन दुकानों को खोलने की इजाजत केन्द्रीय गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा है कि सरकार के नए निर्देशों के अनुसार अगले आदेश तक शराब की दुकानों, तंबाकू, पान मसाला की बिक्री पर बैन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हेयर सैलून, ब्यूटी ट्रीटमेंट और स्पा की दुकानें नहीं खुलेंगी। हमारा आदेश उन दुकानों पर लागू है जो वस्तुओं की बिक्री करते हैं। मंत्रालय ने नए आदेश में रेस्टोरेंट को खोलने की परमिशन नहीं दी है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/national/news/corona-virus-lockdown-there-is-no-order-to-open-hair-salons-liquor-shops-says-joint-secretary-home-affairs-punya-salila-srivastava-124570
Comments