Coronavirus Effect: 'बॉल टैंपरिंग' नियमों में हो सकता है बदलाव, गेंद को चमकाने के लिए आर्टिफिशियल पदार्थ का होगा इस्तेमाल
हाईलाइट
ICC कर रहा विचार- बॉल पर थूक लगाने की नहीं होगी इजाजत, आर्टिफिशियल पदार्थ का होगा इस्तेमाल
ICC के मौजूदा नियमों के मुताबिक, आर्टिफिशियल पदार्थ से गेंद चमकाने को बॉल टेम्परिंग माना जाता है
कोरोनावायरस महामारी के कारण अब क्रिकेट के सबसे पुराने 'बॉल टेम्परिंग' नियमों में बदलाव किए जा सकते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) इस पर जल्द ही फैसला कर सकती है। वेबसाइट ESPNcricinfo.com की रिपोर्ट की मानें तो ICC के अधिकारी गेंद को चमकाने के लिए एक आर्टिफिशियल पदार्थ के उपयोग पर विचार कर रहे हैं, ताकि खिलाड़ी लार का इस्तेमाल न करें।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/coronavirus-effect-icc-may-change-ball-tampering-laws-in-cricket-no-to-saliva-yes-to-shine-with-124518
Comments