Coronavirus: लॉकडाउन में IBF ने उपलब्ध कराए ये 4 चैनल, नहीं देना होगा चार्ज
देशभर में कोरोनावायरस के चलते इन दिनों लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। यह 14 अप्रैल तक जारी रहेगा, ऐसे में लोग घर में बंद रहने को मजबूर हैं। हालांकि सरकार और कई सामाजिक संस्थाओं सहित कई कंपनियां लोगों की मदद के लिए उन्हें सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं। फिलहाल लॉकडाउन की इस स्थिति में IBF (इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन) ने चार टीवी चैनल्स को फ्री करने की बात कही है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/technology/news/coronavirus-ibf-made-these-channels-available-for-free-including-sony-and-zee-in-lockdown-118143
Comments