Coronavirus in India: पुरुष बन रहे कोरोना का निशाना, महिलाओं की अपेक्षा इतने अधिक पुरुष हुए संक्रमित
हाईलाइट
कोरोनावायरस से कुल 76 प्रतिशत पुरुष संक्रमित
वहीं पुरुषों के मुकाबले महिलाएं 24 फीसद संक्रमित
मौत की संख्या भी महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों की अधिक है
देशभर में Coronavirus (कोरोनावायरस) को रोकने के लिए 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित है। बावजूद इसके बीते दिनों में इस महामारी से संक्रमित मरीजों में बढ़ोतरी हुई है। Covid-19 (कोविड- 19) ने भारत में अब तक 114 लोगों की जान ले ली है। जबकि 3981 मरीज अभी अस्पतालों में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। हैरानी की बात यह कि इससे संक्रमितों में महिलाओं के मुकाबले पुरुष मरीजों की संख्या अधिक है। यानी कि कोरोना के निशाने पर पुरुष हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/health/news/coronavirus-in-india-men-are-more-vulnerable-to-covid-19-than-women-120150
Comments