Coronavirus Insurance: Buy Coronavirus insurance for only Rs 225 on Paytm app and get up to 2 lakh
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 5, 2020
- 1 min read
Coronavirus Insurance: Paytm App पर खरीदें केवल 225 रुपये में कोरोना वायरस बीमा और पाए 2 लाख तक का कवर

हाईलाइट
पेटीएम ऐप पर केवल 225 रुपये में कोरोना वायरस बीमा खरीद कर अपने और अपने परिवार को सुरक्षित कर सकते हैं
पेटीएम ने मात्र 225 रूपये के प्रीमियम पर कोविड-19 बेनिफिट इंश्याेरेंस पाॅलिसी की पेशकश की है
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के साथ मिलकर शुरू की गई यह पॉलिसी
कोविड-19 ने हमारे जीवन को बहुत हद तक प्रभावित कर रहा है और यह कई यह भविष्यवाणी करना मुश्किल हो गया है कि यह महामारी कब समाप्त होगी या स्थितिकब सामान्य होगी। ऐसे में, यह महत्वपूर्ण है कि हम इस कठिनपरिस्थिति से निपटने के लिए तैयाररहें और अपने तथा अपने प्रियजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। भारत की प्रमुख भुगतान एवं वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी पेटीएम ने मात्र 225 रूपये के प्रीमियम पर एक खास कोविड-19 बेनिफिट इंश्याेरेंस पाॅलिसी की पेशकश की है, जिसमें अधिकतम बीमित राशि 2 लाख रुपये होगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/business/news/coronavirus-insurance-buy-coronavirus-insurance-for-only-rs-225-on-paytm-app-and-get-up-to-2-lakh-cover-134502
Comments