top of page

Coronavirus New strains in India Six UK returnees found positive for new UK variant genome

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Dec 29, 2020
  • 1 min read

Coronavirus New strains: भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन ने दी दस्तक, ब्रिटेन से लौटे 6 लोग पॉजिटिव

हाईलाइट

  • भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन ने दी दस्तक,

  • ब्रिटेन से लौटे 6 लोगों में पाया गया कोरोना का नया स्ट्रेन

भारत में कोरोनावायरस की रफ्तार धीमी हुई थी कि कोरोना के नए स्ट्रेन दस्तक देखकर लोगों की चिंता बढ़ा दी। भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के 6 पॉजिटिव के मिले हैं। मंगलावार को भारत सरकार ने इस बात की पुष्टि की है। ये वही कोरोना स्ट्रेन जिसने पूरे ब्रिटेन में लॉकडाउन जैसी स्थिति पैदा कर दी है। नए कोरोना वायरस से संक्रमित ये 6 लोग ब्रिटेन से वापस लौटे हैं। इनमें से 3 बेंगलुरु, 2 हैदराबाद और 1 पुणे की लैब के जांच गए सैंपल में नया स्ट्रेन पाया गया है। यूके से लौट रहे लोगों की जीनोम स्किवेंसिंग की गई थी, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को जारी की गई है। जिसमें अलग-अलग लैब में टेस्ट किए गए सेक्शन के बारे में बताया गया। आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/national/news/coronavirus-new-strains-in-india-six-uk-returnees-found-positive-for-new-uk-variant-genome-199311

Comments


bottom of page