Coronavirus Pandemic: China Hide The Truth About Coronavirus Government Blocked News and Reports
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 5, 2020
- 1 min read
Coronavirus Pandemic: दुनिया के सामने आया चीन का सच, संक्रमण से लेकर मौत तक का हर आंकड़ा झूठा

हाईलाइट
चीन से फैलने वाला कोरोनावायरस पूरी दुनिया के लिए अभिशाप बन गया
दुनिया भर में लगभग 60 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं
वायरस के बारे में सबसे पहले जानकारी देने वाली चीनी डॉक्टर आई फेन के अचानक गायब
चीन से फैलने वाला कोरोनावायरस पूरी दुनिया के लिए अभिशाप बन गया है। इसके कारण दुनिया भर में लगभग 60 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। लेकिन चीन, जिसने इस महामारी को जन्म दिया, अभी भी दुनिया से वास्तविकता छिपा रहा है। कोरोनावायरस के बारे में सबसे पहले जानकारी देने वाली चीनी डॉक्टर आई फेन के अचानक गायब हो जाने से ये दावा और भी ज्यादा पुख्ता हो गया है। इस अलावा और भी कई ऐसी बाते सामने आई है जिनसे पता चलता कि चीन कोरोना से हुई मौतों के बारे में झूठ बोल रहा है, कोरोना पर नियंत्रण के बारे में झूठ बोल रहा है और कोरोना के आस-पास उसके सिस्टम ने जो झूठ गढ़े अब उनको छिपाने के लिए झूठ बोल रहा है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/international/news/coronavirus-pandemic-china-hide-the-truth-about-coronavirus-government-blocked-news-and-reports-119205
Comments