Coronavirus: नोटों की छपाई 31 मार्च तक बंद हुई, नासिक करंसी प्रेस ने लिया निर्णय
हाईलाइट
छपाई बंद करने से पहले ही लक्ष्य हालिस किया
नोट छपाई बंद करने का निर्णय मिलकर लिया गया
31 मार्च तक नहीं होगी नए नोटों की छपाई
दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) अपना कहर बरपा रहा है। इसका असर हर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। इस महामारी को बढ़ते देख बीते दिनों बैंकों ने अपने ग्राहकों से कैश की जगह डिजिटल ट्रांजैक्शन करने की अपील की थी। वहीं अब हालात यहां तक आ पहंचे हैं कि कोरोना की वजह से नोटों की छपाई पर भी रोक लग गई है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/business/news/coronavirus-printing-of-notes-closed-till-31-march-nashik-currency-press-decided-116704
Comments