Corona Virus Research: छींक की बूंद के आकार पर निर्भर है हवा में संक्रमण होगा या नहीं
हाईलाइट
0.5 माइक्रॉन की बूंद को जमीन पर आने में करीब 16.6 घंटे लग जाते हैं
छींक की बूंदों से वायरस का सीधा संक्रमण संभव है
बूंद का आकार जितना छोटा होता है, वे उतना अधिक समय हवा में रहती हैं
नोवल कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कोहराम मचा रहा है। इसे रोकने के लिए वैज्ञानिक दिन-रात रिसर्च कर रहे हैं। इस बीच न्यूयॉर्क के सिटी यूनिवर्सिटी में भौतिकी विभाग के प्रोफेसर लुइस एंकरोडोकी और सीएम यूजन ने कोविड-19 के ऊपर एक नया शोध किया है। जिसमें वायरस एक जगह से दूसरी जगह हवा में जा सकता है या नहीं इसे बताया गया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/international/news/coronavirus-research-air-can-spread-infection-its-depend-on-droplets-size-121079
Comments