Coronavirus: Rohit Sharma Said, IPL might happen when things settle down
- Dainik Bhaskar Hindi
- Mar 27, 2020
- 1 min read
कोरोनावायरस: रोहित ने कहा, IPL इंतजार कर सकता है, अभी इस समस्या से निपटना ज्यादा जरूरी

हाईलाइट
कोरोनावायरस के कारण BCCI ने 15 अप्रैल तक के लिए IPL को टाल दिया है
रोहित ने कहा, IPL इंतजार कर सकता है और अभी इस समस्या से निपटना ज्यादा जरूरी
पूरा देश इस समय कोरोनावायरस के कारण 21 दिन के लॉकडाउन से गुजर रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इंतजार कर सकता है और अभी इस समस्या से निपटना ज्यादा जरूरी है। रोहित ने अपनी टीम के साथी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ इंस्टाग्राम पर चर्चा करते हुए कहा, हमें पहले देश के बारे में सोचना चाहिए। मौजूदा स्थिति पहले ठीक होनी चाहिए इसके बाद हम IPL की बात कर सकते हैं। पहले जीवन को सामान्य रास्ते पर आने दो।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/coronavirus-rohit-sharma-saidipl-might-happen-when-things-settle-down-117554
Commentaires