COVID-19: 'Mango Man' created a new variety of mangoes for Corona Warriors, named 'Doctor Mango'
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 3, 2020
- 1 min read
COVID-19: 'मैंगो मैन' ने कोरोना वॉरियर्स के लिए बनाई आम की नई वैराइटी, नाम रखा 'डॉक्टर आम'

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। 'मैंगो मैन' के नाम से मशहूर पद्मश्री अवार्ड प्राप्त हाजी कलीमुल्लाह खान ने COVID-19 की लड़ाई में मरीजों की जान बचाने वाले डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टॉफ के नाम पर दसहरी आम की नई वैराइटी बनाई है। उन्होंने उसका नाम ही उन्होंने 'डॉक्टर आम' रखा है। बता दें कि हाजी कलीमुल्लाह इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी, सचिन तेंदुलकर, ऐश्वर्या राय, योगी आदित्यनाथ, अमिताभ बच्चन के नाम पर आम के नाम रख चुके हैं। वे कहते हैं जब ये आम सबके सामने आएगा तो वो डॉक्टर याद किए जाएंगे, जिन्होंने अपनी जान हथेली पर लेकर लोगों को बचाया और खुद चले गए। ये उनको जिंदा रखेंगे।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/ajab-gajab/news/covid-19-mango-man-created-a-new-variety-of-mangoes-for-corona-warriors-named-doctor-mango-126384
Comments