top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

Covid lockdown saved nearly 9,000 lives, 26,000 injuries on roads

Report: कोरोनावायरस के लॉकडाउन से बची करीब 9000 लोगों की जान, सड़क पर होने वाली मौतों में 62% की कमी आई




हाईलाइट

  • लॉकडाउन ने करीब 9000 लोगों की जान बचाई

  • लॉकडाउन के दौरान सड़क की मौतों में 62% की कमी आई

  • 24 मार्च से 31 मई 2020 के बीच 5,409 लोगों की मौत रोड एक्सीडेंट में हुई

कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन ने करीब 9000 लोगों की जान बचाई। 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की ओर से सड़क सुरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट की कमेटी को उपलब्ध कराए गए आंकड़ों में ये बात सामने आई है। कमेटी को उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक 2019 की तुलना में 24 मार्च से 31 मई 2020 के बीच लॉकडाउन के दौरान सड़क की मौतों में 62% की कमी आई है। साल 2019 में इस अवधि के दौरान रोड एक्सीडेंट में 14,385 लोगों की जान गई थी जबकि 2020 में 5,409 लोगों की मौत रोड एक्सीडेंट में हुई है।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/national/news/covid-lockdown-saved-nearly-9000-lives-26000-injuries-on-roads-139506


3 views0 comments

Comments


bottom of page