top of page

Criminals are worshiped like god in Venezuela country of latin america

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Sep 5, 2020
  • 1 min read

अजब-गजब: इस देश में की जाती है अपराधियों की पूजा, चढ़ावे में चढ़ाई जाती है शराब




दुनिया भर में हमेशा अपराधियों को नफ़रत की भावना से देखा जाता है। इसकी एक प्रमुख वजह ये होती है कि, अपराधियों द्वारा किए गए अपराध कई बार इतने जघन्य होते है कि उनके लिए शायद ही कोई हमदर्दी रखता हो। ऐसे में हमें भी बचपन से अपराधियों से दूर रहने की हिदायत भी दी जाती है, ताकि उनके प्रभाव में आकर हम भी कुछ गलत न कर बैठें। समाज में अपराधियों से शायद ही कोई ताल्लुक रखना चाहता है और ना ही इन्हें अपने घर में आने की इजाजत देता है। लेकिन एक ऐसा देश भी है जहां अपराधियों की पूजा की जाती है। इस देश के लोग अपराधियों को किसी भगवान की तरह पूजते हैं। यह बात भले ही आपको थोड़ी अजीब लगे लेकिन ये हकीकत है। ये सब होता है लैटिन अमेरिकी देश वेनेजुएला में।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/ajab-gajab/news/criminals-are-worshiped-like-god-in-venezuela-country-of-latin-america-160420


Comments


bottom of page