Curtly Ambrose extraordinary spell in 1993 Australia and West Indies test match at perth
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jan 30, 2021
- 1 min read
Bhaskar Special: 25 साल पहले इस क्रिकेटर ने रचा था इतिहास, महज 32 गेंदों में 1 रन देकर लिए थे 7 विकेट

हाईलाइट
कर्टली एम्ब्रोस ने 1988 से 2000 तक वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया था।
कर्टली एम्ब्रोस वेस्ट इंडीज़ के लिये कोर्टनी वॉल्श के साथ मिलकर शानदार गेंदबाजी साझेदारी के लिए जाने जाते हैं।
25 साल पहले कर्टली एम्ब्रोस ने रचा था इतिहास
आज से 25 साल पहले 30 जनवरी 1993 को ऑस्ट्रेलिया के पर्थ क्रिकेट ग्राउंट पर ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट मैच खेला गया था। यह मैच एक गेंदबाज की वजह से इतिहास में दर्ज हो गया। वेस्ट इंडीज के महान बॉलर के एक्स्ट्राऑर्डिनरी स्पेल की वजह से यह मैच आज भी याद किया जाता है। दरअसल, यह कारनामा किया था वेस्ट इंडीज के धांसू गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस ने।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/cricket-history-a-record-when-curtly-ambrose-takes-seven-wickets-for-one-run-in-32-balls-210179
Comments