ओडिशा-बंगाल के तटों से टकराने के बाद अब कमजोर हुआ 'बुलबुल'
📷
हाईलाइट
समुद्री तटों से टकराने के बाद चक्रवात 'बुलबुल' कमजोर
शाम 6 बजे ज्यादा कमजोर होने की संभावना
मौसम विभाग ने चक्रवात को ‘अति गंभीर’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा
चक्रवाती तूफान 'बुलबुल' ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से टकराने के बाद अब कमजोर पड़ चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक यह तूफान आज सुबह साढ़े 5 बजे बंगाल और बांग्लादेश के तटों पर केंद्रित रहा। साथ ही विभाग ने शाम 6 बजे तक इसके और ज्यादा कमजोर होने की भी संभावना जताई है। यह चक्रवात शनिवार की रात ओडिशा के भद्रक, पश्चिम बंगाल के सागर आइलैंड्स, और बांग्लादेश के खेपूपाड़ा में तट से टकराया। इस दौरान चक्रवात की रफ्तार करीब 110 से 165 किमी प्रतिघंटा तक रही।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/cyclone-bulbul-weakened-after-hitting-odisha-bengal-coasts-93362
Comments