पुरी की ओर तेजी से बढ़ रहा 'फोनी', 1999 में गई थी 10,000 जानें
📷
हाईलाइट
कल ओडिशा में दस्तक देगा तूफान फोनी
205 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ ओडिशा के तटीय इलाकों से टकराएगा
मौसम विभाग ने राज्य में जारी किया अलर्ट
#प्रचंडतूफान का रुप ले चुका #चक्रवातफोनी लगभग 205 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ कल #ओडिशा में तटीय इलाकों पर अपनी दस्तक देगा। फोनी कल (शुक्रवार) को सुबह 10 से 11 बजे ओडिशा तट से टकराएगा। तूफान से होने वाले खतरे के मद्देनजर #सुरक्षाबलों को #हाईअलर्ट पर रखा गया है। तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश ने तूफान के कल तक पुरी पहुंचने के संकेत दे दिए हैं। #मौसमविभाग के #चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने कहा कि फिलहाल चक्रवात 'फोनी' पुरी (ओडिशा) के 760 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और विशाखापत्तनम (आंध्रप्रदेश) के 560 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व तथा त्रिणकोमली के 660 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व (श्रीलंका) में है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/cyclone-fani-will-reach-odisha-alert-issue-for-cyclone-fani-sea-storm-in-odisha-66770
Comments