top of page

Cyclone fani: alert did issued in Odisha state on the ocean storm

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • May 3, 2019
  • 1 min read

ओडिशा तट से टकराया "फोनी", 200 KM रफ्तार, चपेट में 10 हजार गांव

📷

हाईलाइट

  • आज ओडिशा तट से टकराएगा फोनी

  • तूफान फोनी को लेकर पूरे राज्य में हाई अलर्ट

  • 233 ट्रेनें रद्द, भुवनेश्वर-कोलकाता एयरपोर्ट भी बंद

 

#प्रचंडतूफान का रुप ले चुका #चक्रवातफोनी लगभग 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ #ओडिशा के #गोपालपुर तट टकरा चुका है। यहां तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश शुरु हो चुकी है। पूरे राज्य में बिजली काट दी गई है। प्रशासन पहले से ही मुस्तैद है। समुद्री किनारों से लोगों को हटा कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है। 11 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है। कुछ लोगों को #शेल्टरहोम में भी रखा गया है। पूरे ओडिशा में बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है। सरकारी इंतजामों और तूफान से लड़ने की तैयारियों पर खुद #मुख्यमंत्रीनवीनपटनायक पैनी नजर बनाए हुए हैं। बता दें कि ऐसा तूफान साल 1999 में आया था, जिसमें 10,000 जानें गई थी और 2 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए थे।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/cyclone-fani-reach-in-odisha-sea-storm-in-odisha-alert-issue-for-cyclone-fani-66845


コメント


bottom of page